शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में शहर के शंकर कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय लडक़ी केा उसके मनचले आशिक द्वारा तेजाब फैकने की धमकी देने के मामले की फरियाद पर एसपी तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला प्रकोष्ट प्रभारी को कार्यवाही करने के आदेश दिए।
जानकारी के अनुसार रन्जना सोनी पुत्री मोनू सोनी उम्र 17 साल निवासी शंकर कॉलोनी (परिवर्तित नाम) ने शिकायत करते हुए बताया कि पिछले 10 महिने से मेरे मोबाइल पर एक मोबाइल नंबर से किसी अमन शर्मा नाम के मनचले युवक का फोन आ रहा था जो जिसकी शिकायत युवती द्वारा महिला प्रकोष्ट में की गयी थी। जिस पर महिला प्रकोष्ट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लडके को बुलाकर माँफी मंगवाकर राजीनामा करवा दिया था।
बीते एक जून से फिर मनचले युवक ने फोन लगाकर परेशान करना प्रारंभ कर दिया। युवती के परिजनों ने इस से त्रस्त होकर शंकर कालोनी में रहना छोड दिया कल तो हद हो गयी जब युवती अपने भाई के साथ मंदिर जा रही थी तो रास्ते में युवती को रोककर घर से बाहर निक लने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली।