शिवपुरी। अध्यापक संवर्ग के लिये जारी छठवें वेतनमान के गणना पत्रक में भारी बिसंगति होने से नाराज अध्यापकों ने आज इसे सिरे से खारिज कर भारी विरोध प्रकट किया तथा विरोध स्वरूप सैकड़ों की सं या में उपस्थित अध्यापकों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आदेशों की होली जलाई।
संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ की ओर से धर्मेन्द्र रघुवंशी राजकुमार सरैया, स्नेह रघुवंशी, संजय भार्गव व प्रदीप अवस्थी ने संयुक्त रूप बताया कि बिसंगतियों से भरे इस गणना पत्रक का पूरे प्रदश में अध्यापकों ने सिरे से खारिज कर दिया है। संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ की ओर से सैकड़ों की सं या में अध्यापक डीईओ कार्यालय के सामने एकत्रित हुये जहां उन्होने नारेबाजी करते हुये बिसंगतियों से भरे छठवे वेतनमान के गणना पत्रक की होली जलाई।
अध्यापक संवर्ग द्वारा यहां भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। अध्यापक संवर्ग के अनुसार इस आदेश में न ही समान वेतन है न ही छठवां वेतनमान। बिरोध प्रदर्शन करने एवं आदेशों की होली जलाने में प्रमुख रूप से बंदना शर्मा, प्रीती शुक्ला, अरविन्द सरैया, रामकृष्ण रघुवंशी, भाई राजा करारे, राजबिहारी शर्मा, सुनील वर्मा, अरूण बिजरौंनी, यादवेन्द्र चौधरी, बृजेन्द्र भार्गव, आरडी गुप्ता, लक्ष्मी नारायण कुशवाह, प्रदीप नरवरिया, मनमोहन जाटव, महावीर मुद्गल, श्याम सुंदर शर्मा, कर्ण राठौर, राजीव विष्वकर्मा, बलराम शर्मा, पवन शर्मा, राजेश चौबे, पंचम सिंह, के.पी. जैन, फतेह सिंह गुर्जर, ओमपुरी गोस्वामी, विशाल शर्मा, रवीन्द्र द्विवेदी, दिलीप त्रिवेदी, धर्मेन्द्र सिरसौद, अविनीश मिश्रा, दिनेश धाकड़, सुनील मौर्य, विनोद खटीक, राजेन्द्र चाहर, मुकेश गौतम, पंकज सोनी, शिवनाथ सिंह चौहान, राजेश खत्री, श्रीपत श्रीवास्तव आदि शामिल थे।