शिवपुरी। जिले में जल संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। वहीं शहर में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। आज दोपहर करौंदी क्षेत्र की महिलायें सिर पर कट्टी लेकर नगर पालिका में पहुंची जहां उन्होनें अपने वार्ड में गहरा रही पानी के बारे में नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा को अवगत कराया और की हमारे वार्ड पार्षद चिन्हित लोगों को ही पानी उपलब्ध कराया जा रहा।
न तो नपा के टेंकर हमारे यहां पानी उपलब्ध करा पा रहे हैं। जिस पर अन्नी शर्मा ने एक अतिरिक्त टेंकर देने की बात कहीं औैर जनता को आश्वासन दिया कि आपके वार्ड में अब निरंतर पानी उपलब्ध हो सकेगा।