
प्रथम सेक्टर में ग्वालियर नाके से कमलागंज, माधव चौक, गुरूद्वारा, झांसी तिराहा से गुना नाका तक रहेगा। जिसकी प्रभारी कोमल परिहार रहेंगी इनके साथ में दो सब इंस्पेक्टर 12 हेड कॉस्टेबल यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।
वहीं दूसरा सेक्टर माधव चौक से कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा तक रहेगी। इसका प्रभारी सूबेदार पुरूषोत्तम विश्नोई को बनाया गया है। इसके लिए एक सब इंस्पेक्टर सहित 6 आरक्षक साथ में रहेंगे। यह मार्ग शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग माना जाता हैै।
यहां ट्रेफिक व्यवस्था चाहे खराब हो जाती है। इसलिए मार्ग सुचारू रूप संचालित रहे इसके लिए पूर्व में यातायात प्रभारी रहे और उज्जैन सिंहस्थ में अपनी महत्पूर्ण भूमिका अदा करके आये पुरूषोत्तम विश्नोर्ई को सौंपी गई है।
तीसरा सेक्टर गुरूद्वारा चौराहा से राजेश्वरी होते हुए अग्रसेन चौराहे सहित लॉयन्स चौैक, पोहरी चौराहा तक रहेगा। इसके प्रभारी एएसआई परमार को बनाया गया है। वहीं उनके साथ 6 आरक्षक तैनात रहेंगे जो यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
वहीं चौथा सेक्टर माधव चौक से दो बत्ती चौराहा तक रहेगा। जिसका प्रभारी एएसआई लकड़ा को बनाया है। एएसआई लकड़ा के साथ 6 आरक्षक यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यप्रणाली पर शहर कई सभ्रांत नागरिकों ने स्वागत किया।
इस पूरे ग्रुप को दो बजे से शाम 4 बजे तक विश्राम दिया जाएगा। दो से 4 बजे के बीच में यातायात व्यवस्था को चीता और डायल 100 सुचारू रूप से संचालित करेंगे। इसके नोडल अधिकारी आरआई अरविन्द सिंह सिकरवार रहेंगे। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का सुपरविजन एसडीओपी गुरूदत्त शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य करेंगे।