शिवपुरी। कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए है कि उनके अधिनस्थ ऐसे पटवारी जिनके द्वारा ल बे समय से सीमांकन के अधिक प्रकरण लंबित है, उन पटवारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कलेक्टर शिवपुरी ने आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित जिले के सभी जिला अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत की गई गतिविधियों एवं लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी प्रति सप्ताह देनी होगी।
जिससे योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सामान्य द्वारा योजनाओं का लाभ लेने हेतु दिए गए आवेदन पत्र का पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ परीक्षण कर पात्र होने पर हितग्राही को लाभांवित करें। ऐसे आवेदक जो योजना के दायरे में नहीं आते है एवं पात्र नहीं है, उन आवेदकों को कारण सहित अवगत कराए।