कभी हां और कभी न के बीच अतिक्रमण के मामले को लेकर कांग्रेस देगी ज्ञापन

0
शिवपुरी। कांग्रेस के लिए अतिक्रमण का मुद्दा संकट बन गया है। पार्टी नेताओ के इस मामले में अलग-अलग सुर निकल रहे है। कोई इसके विरोध में है और काई इसके पक्ष में। अपने-अपने तर्क भी रख रह है। परन्तु जनमानस में इस मुद्दे पर कांगे्रस का स्वीच ऑफ मना जा रहा है। इसी कारण कांग्रेस ने इस मुद़दे पर आपतकालीन बैठक बुलाई। 

इस बैठक मे नपाउपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने इस अतिक्रमण का मुहिम का समर्थन किया और कहा कि यह अभियान नपा ऐजेंसी का है। प्रशासन इसमें सहयोगी मात्र है और यह अभियान माननीय न्यायालय के आदेश से चलाया जा रहा है। 

इस मिटिंग में बहुत से कांग्रेसियो का कहना था कि अतिक्रमण के हम विरोधी नही है। परन्तु रजिष्ट्री वाले निर्माण का प्रशासन का तोडऩा और कांग्रेस का चुप बैठना विपक्ष की भूमिका से न्याय नही होगा। इसका विरोध करना चाहिए। 

कांग्रेस पार्षद आकाश शर्मा पर प्रकरण दर्ज होने के कारण कांग्रेस ने उनके पक्ष में तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान में निष्पक्षता को लेकर प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। 

अचानक बुलाई गई इस बैठक में बड़ी सं या में कांग्रेसी उपस्थित थे। इस अभियान के विरोध में कांग्रेस पर विपक्ष की भूमिका निभाने का दवाब बनाने वाले अजय गुप्ता, खलील खान, अब्दुल रफीक अप्पल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस अभियान में निष्पक्षता नहीं बरती जा रही। 

लोगों की वैधानिक रजिस्ट्रियों पर ध्यान न देकर मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है। हमारे पार्षद पर झूठा आपराधिक प्रकरण दर्ज हो गया है और कांग्रेस चुप्प बैठी है। पूर्व नपा उपाध्यक्ष पदम चौकसे ने कहा कि आखिर कांग्रेस कब मुह खोलेगी क्या तब जब पूरा शहर तवाह और बर्वाद हो जाएगा। 

नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में हो रहा है और नगर पालिका इस अभियान को संचालित कर रही है। उन्होंने अभियान को पूरी तरह निष्पक्ष बताया। 

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में किसी को दिक्कत नहीं है, लेकिन कम से कम इस बारे में गाईड लाईन तो बनना चाहिए और यह स्पष्ट होना चाहिए कि आज कहां,कल कहा और परसो वहां अतिक्रमण हटाया जाएगा। ताकि लोगों को जानकारी हो सके। 

वहीं पारदर्शिता इतनी होनी चाहिए जिससे स्पष्ट हो सके कि कहां अतिक्रमण है और कहा नहीं। मीटिंग में यह चर्चा भी चली कि यह अभियान कांग्रेस के लिए फायदेमंद है या इससे कांग्रेस को राजनैतिक रूप से नुकसान उठाना पड़ेगा। इस संदर्भ में अजय गुप्ता ने नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरोधाभासी बयान को रेखांकित किया और कहा कि एक ओर मुन्नालाल कह रहे हैं कि हम यशोधरा राजे के आदेश से अभियान संचालित कर रहे हैं। 

जबकि अन्नी शर्मा का कहना है कि नगर पालिका यह अभियान स्वयं संचालित कर रही है। प्रशासन सिर्फ सहयोगी भूमिका में है। नपा पदाधिकारियों के इस विरोधाभासी बयान से कांग्रेस को इसका लाभ कतई नहीं मिलने वाला है। बल्कि यह अभियान कांग्रेस के लिए नुकसान दायक इसलिए होगा क्योंकि वह विपक्ष की भूमिका का निर्र्वहन नहीं कर रही तथा जनता की आवाज को उठाने में अक्षम है।

बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता चन्द्रशेखर शर्मा ने मोबाईल से पिछोर विधायक केपी सिंह की जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव से बात चीत कराई। इस बातचीत में विधायक केपी सिंह ने अतिक्रमण हटाने का समर्थन किया। 

अंत में यह तय हुआ कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर और एसपी को कल ज्ञापन सौंपेगी। ज्ञापन में आकाश शर्मा के विरूद्ध प्रकरण वापस लेने की मांग की जाएगी। वहीं यह मांग भी की जाएगी कि अतिक्रमण विरोधी अभियान में गाईड लाईन स्पष्ट की जाए तथा जिन गरीब हाथ ठेलेवालों को बेरोजगार किया गया है। उनका पुर्न स्थापन किया जाए। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!