शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में जहरीला पदार्थ खाने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिले के नरवर थाना क्षैत्र के ग्राम मुबारिकपुर में घनश्याम पुत्र लालाराम उम्र 55 वर्ष ने अपने घर में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालात खराब होने लगी परिजन अधेड़ को उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर पहुॅचे जहॉ उपचार के दौरान वृद्व ने दम तोड़ दिया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक ने किन कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लाला स ााप्त कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।