
जानकारी के अनुसार किरनबाई पत्नी मुन्ना गड़रिया उम्र 42 वर्ष निवासी राई ने कल देर रात कुँए में छलांग लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि किरन के पति मुन्ना का छः माह से कैंसर का इलाज ग्वालियर कैंसर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कल देर रात 10 बजे ग्वालियर से बहनोई का फोन आया की मुन्ना की तबियत ज्यादा ख़राब है आप सुबह ग्वालियर हॉस्पिटल आ जाना। पास में खड़ी पत्नी किरन बाई ने यह बात सुनी तो उसको ऐसा लगा की मेरा पति खत्म हो गया। थोड़ी देर बाद किरन घर से गायब हो गई। जब परिजनों ने किरन की आसपास तलाश की पर वो नही मिली।
आज सुबह करीब 9 बजे गांव में बने कुँए के मालिक हरमुक धाकड़ ने देखा तो किसी महिला की लाश पड़ी है। जब महिला को कुँए से बाहर निकला तो किरनबाई के रूप में पहचान हुई कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच में जुट गई है।