
ग्रामीण लगातार जनपद पंचायत के चक्कर लगा रहे है पर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण न होने से दो तरफा मार का शिकार होना पड रहा है। गर्मी के इन दिनो लोग बैसे ही पानी की किल्लत से परेशान और आये दिने लोगो के जनपद से जो काम रहते है बो मु य कार्यपालन अधिकारी की गैर मौजूदगी के कारण पेंडिंग होते जा रहे है।
शासन द्वारा कई कार्य योजनाओ का सृजन किया है जिससे सूखे की मार झेल रहे ग्रामीण व किसानो को कुछ राहत मिल सके लेकिन अधिकारीयो की गैर मौजूदगी से सभी कार्य योजना ठप डली हुई हैं। ऐसे मे ग्रामीण काफी हतास ब परेशान हो चुका है। प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा जिससे अधिकारी बिना किसी रूकाबट के कर रहे है
पोहरी में इन दिनों मु य कार्यपालन अधिकारी का दौर चर्चा का विषय बना हुआ है पोहरी क्षेत्र इस समय सूखे की मर झेल रही है वही अधिकारीओ का क्षेत्र के द्वारा पर न जाना चिंता का विषय है क्योंकि जब जनपद ऑफिस मु य कार्यपालन अधिकार के बारे में जानकारी ली।
जाती है तो वो क्षेत्र के दौरे पर या मीटिंग में है पर ग्रामीण जन तो पोहरी के चक्कर लग लग कर थक गए है पता नही की दौरे पर पोहरी के अधिकारी रहते है आमजन की माने तो यहाँ क्षेत्र का दौरे नही घर का दौर है।
ऑफिस की जगह निवास स्थल पर ही किया जाता है कार्य
पोहरी में प्रशासनिक आधिकारियो का बोल बोला हमेशा से रहा है यहाँ न तो आज तक जनता की किसी ने सुनी है तो सुने बाला । पोहरी क्षेत्र में इस समय अधिकार अपने ऑफिस में काम नही करके अपने निवास स्थल पर कार्य करते हुए मिलते है और जनता तो ऑफिस के बाहर बैठ कर अधिकारो का इंतजार करती हुई नजर आती है इसे ही हाल पोहरी जनपद पंचायत का है पोहरी जनपद पंचायत मे मु य कार्यपालन अधिकारी की कुर्सी हमेशा खाली रहती है चाहे बो ऑफिस टाईम हो या नही।