
विदित हो कि भाजपा के शासन काल में दिन प्रतिदिनि महंगाई बढ़ती जा रही हैं। वहीं पेट्रोल डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है। वहीं सभी खाद्यान पदार्थ महंगे होते जा रहे हैं। वहीं बिजली के बिलों को करंट भी हर आम आदमी को झेलना पड़ रहा हैं।
इन सभी समस्याओं को तंग आकर महिला कांग्रेस ने एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया हैं कि केन्द्र व प्रदेश शासन गरीबों के हितों पर कतई को ध्यान नहीं दे रही है। राज्य से मांग की है कि इन समस्याओं पर विचार कर इन्हें तत्काल हल कराकर आमजन को राहत मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में महिला कांग्रेस पूनम कुलश्रेष्ठ, कुसुम जैन, रेणू जैन, ज्योति यादव, पुष्पा वैश्य, सीमा दीक्षित, सोमवती यादव, राजकुमारी पाल, वैष्णवी पाराशर, उर्मिला कुशवाह, गुड्डी डांडे, जमुना डांडे, कंचन सैन्या, फूलवती, रामकली, गायत्री, शांति, सुमित्रा आदि महिलायें उपस्थित थीं। इनके साथ में कांग्रेस संगठन की ओर से हरवीर रघुवंशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, अनिल उत्साही, पूनीत शर्मा, आकाश शर्मा, अजय रूहानी, अजयराज शर्मा, राकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, अनिल दाऊ खोड़, सुधीर आर्य, रामसिंह यादव पूर्व पार्षद, ब्रज गौतम, ओमी जाटव, डॉ. बलदेव आनंद, रवि कुलश्रेष्ठ शामिल थे।