
जानकारी के अनुसार जूली पुत्री पूरन जाटव उम्र 21 वर्ष ने अपने घर बालों के खिलाफ जाकर शिवपुरी के कमलागंज निवासी प्रमोद पुत्र पूरन जाटव से घर से भाग कर शादी कर ली। शादी के बाद दौनो कमलागंज पुल के पास अपने मामा के मकान में रहने लगें।
कुछ दिनों बाद ही प्रमोद और उसके पिता पूरन, मामा करनसिंह और मामी कुशुम देवी दहेज में कुछ नही मिलने पर युवती को प्रताणित करने लगे। जूली ने उक्त बात की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई जहॉ पुलिस ने आरोपी पति के साथ ससुर ममिया ससुर और ममिया सास के खिलाफ धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।