
जानकारी के अनुसार बैराड पुलिस को सूचना मिली की भदेरा में बीनू पुत्र कच्चू बाथम उम्र 22 वर्ष अवैध रूप से शराब बेचता है। जिस सूचना पर बैराड पुलिस युवक के घर पर पहुँची। जिसे देख कर युवक डर गया और उसने अपने कमरे में बंद करके फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
परिजनों का आरोप है की युवक ने पुलिस के डर के कारण आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है की पुलिस तो घटना स्थल पर पहुँची ही नहीं है। शराब का ठेकेदार जरूर गया हुआ था और युवक ने उसके डर से यह कदम उठाया।
इनका कहना है
मुझे टीआई ने बताया है की पुलिस को नहीं शराब के ठेकेदार को देख कर युवक ने आत्महत्या की है। मेने एसडीओपी को मौके पर भेजा है। वह पहुँच कर पूरे मामले से अवगत करायेगा। तब सब क्लियर होगा।
कमल सिंह मौर्य
एडिसनल एसपी शिवपुरी