निराश्रित बच्चों का समर कैंप आयोजित

शिवपुरी। कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे के निर्देशन में एवं जिला महिला सशक्तिकरण विभाग के मार्गदर्शन में निराश्रित बच्चों का समर कैंप माधव चौक स्थित बालक छात्रावास में चाईल्ड लाईन के संयुक्त सहयोग से 17 जून से 24 जून तक विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधि आयोजित संपन्न किया गया। 

कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों के लिए बाल फिल्म, बाल विवाह से संबंधित फिल्म, बिना पढ़ी बहू, तारे जमीन, गुड टच, बैड टच, डांस प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, एवं अंताछड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसके अतिरिक्त बच्चों को सुरवाया गढ़ी, भदैया कुण्ड भ्रमण कराया गया। 

साथ ही स्थानों के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। आज 24 को समर कैंप के समापन अवसर पर च मच रेस, हाथ धुलाई के महत्व एवं बालश्रम पर रोल प्ले किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्ति करण अधिकारी ओपी पाण्डेय, चाईल्ड लाईन के नवी अहमद खांन व टीम मे बर तथा जीतेश जैन, देवेन्द्र धाकड़, मनीष शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!