
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि भदेरा गॉव में बीनू पुत्र बच्चू बाथम उम्र 22 वर्ष अवैध रूप से शराब बेचता है। इस सूचना पर बैराड़ के शराब ठेका के कर्मचारी सुघर सिंह रावत, मंगल रावत और रामू परिहार के साथ बैराड़ थाने की पुलिस मृतक बीनू बाथम के घर पर पहुॅची। दीनू रावत इस पूरे घटनाक्रम से छुब्ध होकर बीनू बाथम ने अपने कमरे में अंदर से बंद करके फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में पुलिस ने पुलिस का बचाव करते हुए सुघर सिंह रावत, मंगल रावत और रामू परिहार के खिलाफ धारा 306,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।