
जानकारी के अनुसार जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम घिसारोनी में पदस्थ पटवारी हरदम पुत्र गजराज यादव उम्र 30 वर्ष निवासी खनियांधाना शासकीय कार्य से सीमांकन करने घिसारोनी गॉव में पहुॅचा। सींमाकन के दौरान कालू यादव, महेश यादव, शंकर यादव निवासी कचराई वहॉ आ गये और सींमाकन को लेकर पटवारी से झगड़ा करते हुए मारपीट कर दी। इतने में भी आरोपीयों का मन नहीं भरा तो आरोपीयों नेे पटवारी के नक्से फाड कर शासकीय काम में बाधा डाल दी।
इस बात की शिकायत पटवारी ने बामौरकलां थाने को की। जहाँ पुलिस ने धारा 352, 353, 294, 506बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।