शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनर में एक 28 वर्षीय महिला ने गृह कलेश के चलते फॉसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली पुलिस मर्र्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सोनर में बीते रोज लाली पत्नी अतर सिंह बघेल उम्र 28 साल ने अपने घर में फॉसी के फं दे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इस घटना के दौरान मृतिका का पति अपने घर के बाहर था जब उसने अन्दर आकर देखा तो पत्नि फांसी पर झूल रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।