किन्नर डकैती काण्ड: मुख्य आरोपी पकड़ा, 2 लाख रूपये बरामद

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षैत्र के विजयपुरम कॉलोनी में 26 मई 2016 को ममता किन्नर के यहॉ डकैती डालने वाले आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस मामले में 10 मई 2016 को मास्टर माइन्ड अमर मंगल सहित पॉच आरोपी गिरफ्तार कर उनसे 6 लाख रूपये नगद एवं जेवर व हथियार बरामद किये जा चुके थे।

शेष आरोपियों की भी लगातार तलाश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के मु य आरोपी दिलीप गुर्जर की गिर तारी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वार 13 मई 2016 को 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। बीते रोज पुलिस अधीक्षक को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी दिलीप घर पर लौट आया है एवं मुरैना में देखा गया है। 

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं अनुविभागीय अधिकारी जी.डी. शर्मा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा थाना कोतवाली शिवपुरी के बल एवं ए.डी. टीम को तत्काल आरोपी की गिर तारी हेतु मुरैना रवाना किया गया। 

मुरैना पहुॅचने पर मुखबिर द्वारा पुष्टि की गई कि आरोपी दिलीप घर पर ही है। दबिश देने पर आरोपी दिलीप पुत्र रामलखन गुर्जर उम्र 21 साल निवासी जडेरूआ हाल विक्रम नगर मुरैना को उसके घर से गिर तार करने में सफलता प्राप्त हुई। 

पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया एवं उससे लूटे गये माल  में से 90 हजार रूपये नगद,एक सोने का सिक्का, एक सोने की अंगुठी, एक सोने की लोंग, एक चॉदी की पायजेव, एक चॉदी का सिक्का, एक 315 बोर का कट्टा मय दो कारतूस भी जप्त किया। 

आरोपी से इस घटना में और आरोपीयों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरा मामा देवो उर्फ देवा गुर्जर, भूरा उर्फ महावीर त्यागी, छोटे पुत्र लोटन गुर्जर, भुल्लो गुर्जर, जितेन्द्र पुत्र साधू गुर्जर, रामसुजान गुर्जर, भी घटना के समय उसके साथ थे जिनके साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया। 

जानकारी पर पुलिस पार्टी द्वारा अन्य आरोपियों के घर पर दबिश दी गई तो आरोपी भूरा उर्फ महावीर त्यागी पुत्र जगदीश त्यागी नि0 शेरपुर थाना इरादत नगर जिला आगरा उ0प्र0 को भी गिर तार करने में भी सफलता मिली। जिससे लूटे गये माल में से 110000/रू. नगद, दो अंगूठी सोने की, एक कट्टा 315 बोर मय दो कारतूस जप्त किये गये है।

विदित हो कि दिलीप गुर्जर के पिता रामलखन गुर्जर ग्राम जडेरूआ थाना नूराबाद के सरपंच रहे है एवं चाचा रामवीर गुर्जर वर्तमान में जनपद सदस्य है। दिलीप गुर्जर के द्वारा ही नीरज सिकरवार एवं भोला सिकरवार के संपर्क करने पर डकैती डालने हेतु अपने मामा देवा गुर्जर से संपर्क कर अन्य साथियों को धौलपुर व आगरा से बुलवाया था। जिनके द्वारा पूर्व में भी डकैती की घटनायें किये जाने की जानकारी मिली है एवं उन्ही के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया था।
प्रकरण में पॉच आरोपियों की गिर तारी शेष है जिनकी गिर तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया जा रहा है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!