पिकअप निकालने हटाया तार, विद्युत लाईन फाल्ट, फुंके उपकरण

शिवपुरी।  जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की नई बस्ती में कल दोपहर एक पिकअप वाहन को निकलने में डिक्स का तार आड़े आ गया। जिसे वाहन में  सवार एक युवक ने डंडे की सहायता से हटाने का प्रयास किया, जिससे तार ऊपर से गुजरी विद्युत लाईन से लग गया और विद्युत लाईन मे फाल्ट हो गया।

जिससे वहां आसपास के घरों में रखे विद्युत उपकरण फुंक गए। जिसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने थाने में दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक मोनू गुप्ता और उसका सहायक राजू भार्गव पर धारा 279, 427 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 93 टी 9771 में आरोपी मोनू गुप्ता और रानू भार्गव इलैक्ट्रोनिक सामान भरकर न्यू कॉलोनी ले जा रहे थे। जहां रास्ते में एक डिक्स का तार आड़े आ गया और पिकअप आगे नहीं बढ़ सकी। 

तभी राजू ने पिकअप की छत पर चढक़र उक्त तार को डंडे की सहायता से ऊपर उठाया जो वहां से गुजरी विद्युत लाईन के संपर्क में आ गया जिससे वहां फाल्ट हो गया और वहां रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी, संतोष शर्मा, वकील वर्मा, मनोज लोधी, सतेन्द्र भट्ट, सीताराम वर्मा, रोशनलाल लोधी सहित अन्य घरों के विद्युत उपकरण फुक गए। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। पीडि़त लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!