कुएं मे उतरकर पानी पी रहे युवक को मारे पत्थर, मामला दर्ज

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुंगावली में विगत दिवस कुएं  में उतर कर पानी पी रहे युवक को गांव एक युवक ने शत्रुतावश पत्थर मारकर घायल कर दिया। जिससे उसके सिर में काफी चोटें आई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 337, 294 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक अभिषेक पुत्र मानसिंह खंगार विगत 23 जून को शाम 5 बजे अत्याधिक प्यास लगने के कारण कुएं के पास पहुंचा, लेकिन कुएं में पानी बहुत नीचे था। जिस कारण वह कुएं में उतर गया। 

यह दृश्य आरोपी सुनील प्रजापति पुत्र कंदईलाल निवासी मुंगावली ने देखा और उसने अभिषेक को शत्रुतावश घायल करने की योजना बनाई और उसने कुएं के पास छिपकर अभिषेक पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए आरोपी को पत्थर मारते देख पीडि़त ने पहचान लिया और तो आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद पीडि़त युवक घायल अवस्था में कुएं से बाहर आया और थाने पहुंचकर आरोपी की शिकायत दर्ज करा दी।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!