
वार्ड पार्षद मनीष गर्ग ने आशंका व्यक्त की है कि नगर पालिका में पुरानी मोटरें रंगरोगन कर सप्लाई की जा रहीं है और तीन दिन के बाद भी न तो पुरानी मोटर ठीक कराई गई है और न ही गारंटी पीरियड में होने के बाद भी बदली जा रही है।
वार्ड पार्षद मनीष गर्ग ने बताया कि उनके वार्ड के साथ नपा प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। नपा द्वारा नियमित रूप से टेंकर नहीं भेजे जा रहे हैं। जिससे पेयजल संकट गहरा रहा है। वहीं शंकर कॉलोनी में वो मोटर फुंक गई है। जिसे वोर में नई मोटर डाली गई है।
श्री गर्ग ने बताया कि तीन दिन बाद भी मोटर बदली नहीं गई है। जिससे शंकर कॉलोनी में पेयजल संकट गहरा गया है। उनका आरोप है कि मोटर की जो स्थिति उन्होंने देखी है उससे साफ है कि शंकर कॉलोनी के बोर में रंगरोगन कर पुरानी मोटर डालकर नई मोटर का भुगतान प्राप्त कर लिया गया है।
जिससे स्पष्ट है कि नपा प्रशासन बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में मशगूल है। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।