
आप ने मांग की कि 70 हजार की आबादी को जोडऩे वाला प्रमुख मार्ग विष्णु मंदिर से काली माता मंदिर और सुभाषचौक से लेकर झांसी रोड़ तक की रोड़ मंजूर होने के बाद भी निर्माण नहीं कराया गया यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आप पार्टी जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि शिवपुरी शहर में 60 करोड़ की सीवर परियोजना के क्रियान्वयन में शिवपुरी की 400 करोड़ की सड़कें खोद दी गयी हैं और स्थानीय जन प्रतिनिधियों का कर्तव्य सिर्फ भूमि पूजन और शिलालेख पट्टिकाये लगाने और फर्जी वाहवाही लूटने और अखबरों में अपने चालीसा लिखवाने तक सीमित हो कर रह गये हैं।
शासन और प्रशासन अपने लालफीताशाही के घमंड में चूर हो घोर निक मे बन गये हैं इसलिये इस व्यवस्था परिवर्तन के मद्देनजर आम आदमी पार्टी शिवपुरी के द्वारा सडक़ आंदोलन का आगाज करते हुए आम जनता की जल के बाद दूसरी बड़ी समस्या शहर की सभी सडक़े जंगल की पगडंडी की तरह ऊबड़ खाबड़ हैं।
उनके शीघ्रता से निर्माण किये जाने हेतु आम आदमी की आवाज़ उठाई और सी.एम.ओ. को आवेदन देकर और दो टूक शब्दो में त्वरित सडक़ निर्माण की हिदायत दी अन्यथा की स्थिति में शिवपुरी बंद और अन्य आंदोलन के प्रकारों से आंदोलन तेज़ करने की चेतावनी दी।
इस मौके पर आप पार्टी के प्रवक्ता भूपेन्द्र विकल ने कहा कि सडक़ खराब होकर जन सामान्य की परेशानी बन गई है इसलिए इस समस्या का शीघ्र निराकरण हो। ज्ञापन सौंपने वालों में भूपेन्द्र विकल, अमित योगी, अकुल अब्दुल आरिफ, विपिन शिवहरे, पूरन सेन, सतीश खटीक, मुकेश कुमार राठौर, पूरन सिंह, दीपक कुशवाह, गोलूराजा, रऊफ अंसारी, इस्लाम राईन, अजय राठौर, कृष्ण कुमार गुप्ता, हेमन्त सोनी, रामनिवास कोटिया, डॉ.अतुल भार्गव, इसराईल, सायरा खान, राहुल जैन, सादिक खान आदि शामिल रहे।