
और ऐसा काम करें कि किसी प्रकार का माहौल जनता में नकारात्मक का ना हो, लेकिन जो हालात वर्तमान में अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्यवाही में देखने को मिल रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि अतिक्रमण की इस कार्यवाही से अराजकता का माहौल निर्मित हो रहा है।
इसके लिए प्रशासन दोषी है यदि अतिक्रामकों को हटाना है तो इसमें व्यापारी व जनहितों का भी याल रखें। उक्त बात एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम आदमी पार्टी शिवपुरी के जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने कही।
एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने तो माननीय न्यायालय के उन स्टे ऑर्डरों का पालन कर रहा जो कि पीडि़त के निर्माण को लेकर उसके पक्ष में दिया गया इसके अलावा नपा के स्वयं ही अतिक्रमण जमे हुए है जिसमें ठण्डी सडक़ पर ही शौचालय है तो वहीं अस्पताल चौराहे के निकट दुकानें बनाकर कब्जा किया गया है विधिवत कार्यवाही हो तो इसे भी ध्वस्त किया जाए।
विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन से मांगा जबाब
एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही को प्रशासन सार्वजनिक करें, लगभग 50 करोड़ का अतिक्रमण प्रशासन तोड़ चुका है इसका हर्जाना भी पीडि़त को दें, अवैध निर्माण यदि है परन्तु वह वैध है तो अतिक्रमण का विरोध करने से पूर्व न्यायालय, आदेश द्वारा भी निर्माण कार्य का अवलोकन करें। अगर प्रशाासन द्वारा 44 फीट की तथाकथित मास्टर प्लान को घोषित संपत्ति का अरबों का नुकसान किया है इसकी भरपाई बारिश पूर्व किस तरह किया जाएगा, यह भी बताए, इसके अलावा सीवर लाईन खुद बीच नाले में खुदी पड़ी है ऐसे में चैंबर नालों की सफाई कैसे होगी यह बताए।
जो शहर की पुरानी गरीब आबादी में नोटिस दिए गए है उस पर कार्यवाही ना की जावे। आम आदमी पार्टी वैध निर्माण को लेकर आपत्ति मांग रही है जहां इनके वाजिब निर्माण को भी अतिक्रमण के नाम पर ढहा दिया गया है ऐसे में पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध है।