शिवपुरी। इन दिनों बेलगाम हो गए अधिकारियों के खिलाफ कर्मचारी मुखर होते जा रहे हैं। डीपीसी शिरोमणि दुबे के बाद अब महिला बाल विकास अधिकारी ममता चतुर्वेदी के खिलाफ भी विभागीय कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में इनका आरोप है कि कु.ममता चतुर्वेदी एकीकृत बाल विकास सेवा शिवपुरी द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ अपमान पूर्वक व्यवहार किया जाकर अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। परियोजना अधिकारियों को चपरासी कहकर संबोधित किया जाता है।
समस्त परियोजना अधिकारियों को निकम्मा, कामचोर, निकृष्ट, बरसाती मेंढक कहकर, जिला परियोजना अधिकारी ममता चतुर्वेदी सामूहिक रूप से अपमानित करती हैं। जिससे सभी कर्मचारी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं।
गजाधर प्रसाद खरे एवं सहायक ग्रेड के 2 के उमेश भटनागर को प्रतिदिन यह कहा जाता है कि तुम बुड्डे हो गए हो कुछ आता जाता है नहीं। इस तरह से कई अप शब्दों का प्रयोग हिटलर ममता चतुर्वेदी द्वारा किया जाता है।
वहीं सत्यपाल शेखरन परियोजना अधिकारी नरवर का आरोप है कि जिले के सभी परियोजना अधिकारियों तथा जिला कार्यालय के कर्मचारियों एवं क प्यूटर ऑपरेटरों के सामने हिटलर ममता चतुर्वेदी चपरासी कहकर बुरी तरह से अपमानित करती है।
परियोजना में पदस्थ विकलांग पदाधिकारी, संजीव खैमरिया और नीलम पटेरिया को जिला कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के सामने कहा गया है कि विभाग ने पूरे लगड़े और लूले विकलांग शिवपुरी में जिले में भर दिए हैं। मैं इनसे कैसे काम कराऊ।
ममता चतुर्वेदी आए दिन अधिकारियों को नौकरी करना भूला दूंगी कि धमकी सरेआम दे डालती हैं। सरेआम कहती है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेेरे संबंध उच्च स्तर तक शासन एवं प्रशासन के व्यक्तियों से हैं। मैं तु हारा कुछ भी करा सकती हूं।
आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला परियोजना अधिकारी ममता चुर्वेदी ने एकीकृत बाल विकास सेवा ग्वालियर संभाग के जेडी के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान सोनचिरैया होटल बुलाकर जेडी के खिलाफ झूठी शिकायत कराने की साजिश रची गई थी। परियोजना अधिकारी को सरेआम कलेक्टर से सस्पेंट कराने की धमकी ममता चतुर्वेदी द्वारा दी जाती है।
इस घटनाक्रम से जिले के समस्त कर्मचारी और अधिकारी बुरी तरह से त्रस्त हो गए हैं और उन्होंने आज ज्ञापन देते हुए कार्यवाही न होने की दशा में सामूहिक रूप से अवकाश पर चले जाने की सार्वजनिक धमकी दे डाली हैं।
इस मौके पर परियोजना अधिकारी नरवर सत्यपाल शेखरन, अमित यादव पोहरी, अनीता शर्मा, शशि अग्रवाल, रेखा श्रीवास्तव नरेश सिनोरिया, सरावनी चतुर्वेदी, नैनी त्रिवेदी, असुईया शर्मा, मधु यादव, बृजेश कुमार, यू.एस शर्मा, जूली गुप्ता, नीतू गुप्ता, आरती सोनी, अजय तिवारी, प्रतिभा सगर, भागीरथ जाटव, एम शेखरन सहित जिले भर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।