
जानकारी के अनसार रामकृष्ण शिवहरे सीएसी करैरा मीटिंग से लोटकर अपने घर नरवर कि और आ रहे थे। तभी नरवर से महज दो किलोमीटर दूर हनुमांन मंदिर चौराह के समीप दो शराबी युवको ने जोरदार टक्क मार वही दोनो मोके सीएसी,बीएसी घायल हो गए वही जैसे ही सूचना परिजनो को मिली तो घायलों को उपचार के लिए नरवर अस्पताल लेकर आए वहीं ज्यादा हालत खराब होने के कारण उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया वही घायलों द्वारा इस मामले कि रिर्पोट नरवर थाने पर जाकर दर्ज करा दी गई वही पुलिस ने बिना नं बर मोटर साईकल के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवचेना शुरू कर दी है।