नर्स बोली तू बच कैसे गई, मरी क्यों नहीं

शिवपुरी| मध्य प्रदेश के न.1 अस्पताल प्रतिदिन स्टाफ के कारण सुर्खिया बटोर रहा है। इस अस्पताल में डॉ से लेकर नर्स और सुरक्षा गार्ड तक मरीजो से अभद्रता करने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला आज जिला अस्पताल में आया जहा बर्न बार्ड में भर्ती एक महिला ने नर्स पर अभद्रता के गंभीर आरोप लगाये है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज फिजिकल चोकी के अंतर्गत एक महिला सबिरा पत्नी रईश अली उम्र 32 बर्ष की घर में चिमनी गिर जाने से 50 प्रतिशत जल गई जिसे बीते रोज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

कल बर्न बार्ड में पदस्थ एक ड्यूटी नर्स ने महज पैर में लगे बेनुला पर सूजन आ जाने से बर्फ से सिकाई करने पर महिला के साथ अभद्रता करते हुए कहा की तू बच कैसे गई मरी क्यों नहीं यहाँ तक की नर्स ने सरेआम पैर को काटने की धमकी दे डाली। इस बात की शिकायत परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से की तो बह भी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आये।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!