
जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अनिल शर्मा उत्साही शिवपुरी शहर के संगठक हरीश खटीक , प्रवक्ता जसराम धाकड ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मप्र में शिवराज सिंह सरकार ने पूरे प्रदेश को शराब माफियों के हाथों गिरवी रख दिया है। गांव -2 गली-2 आम चौराहों में अवैध शराब की दुकार खुलवाकर पूरे वातावरण को दुषित कर रखा है।
यह सरकार की सोची समझी साजिश है। आप और हम भली भांति जानते हैं कि शराब एक सामाजिक बुराई व अभिशाप होकर समाज के विकास और प्रगति में अवरोधक है। कांग्रेस पार्टी ने प्रण लिया है कि मप्र में शराब बंदी होना चाहिये। इस हेतु कांग्रेस पार्टी सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के आहवान पर शराब हटाओ प्रदेश बचाओ आंदोलन करेगी। अत: कांग्रेस जन एवं आमजन से अनुरोध है कि हमारे इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने समस्त कांग्रेसजन , जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी , सहयोगी मोर्चा संगठन , युवक कांग्रेस ,एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अल्प सं यक, कांग्र्रेस पक्ष के निर्वाचित जिला , जनपद, पंचायत, के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी , नगरपालिका, नगरपंचायत, के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष,पार्षदगण , पोलिंग कमेंटी, सेक्टर कमेट प्रभारी, सांसद प्रतिनिधि , एवं समस्त कांग्रेस जनों से अनुरोध है कि सेवादल के इस आंदोलन में अपनी भागीदारी हेतु 14 तारीख सुबह 10 बजे पुराना प्राइवेट बस स्टेंड पर उपििस्थत होकर आंदोलन में भागीदारी करें।