
जानकारी के अनुसार जिले के देहात थाना क्षैत्र के सतेरिया गॉव में निवासरत महिला रानी जाटव उम्र 29 वर्ष अपने घर की छत पर सो रही थी। तभी गॉव के ही आरोपी रवि और गोपाल जाटब आ धमके और महिला के साथ बलात्कार का प्रयास करने लगे। महिला चिल्लाई तो आरोपी भाग खड़े हुए। महिला ने पति के खेत पर से लोटने पर पूरा घटनाक्रम पति को बताया तो पति महिला को लेकर थाने पहुॅचा। जहॉ पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 354,456,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।