
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैदानी अमले को संबोधित करते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देख रेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015) के प्रावधानों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में श्री पाण्डेय ने कलेक्टर शिवपुरी द्वारा निराश्रित बच्चों के हितार्थ चलाई जा रही अभिनव योजना परवरिश के संबंध में विस्तृत जानकारी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में निराश्रित व उपेक्षित बच्चों के सर्वे कार्य हेतु मैदानी अमले को अच्छे ढंग से कार्य करने को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि हम जिस स्थान पर कार्य करते हैं वहां आसपास इस श्रेणी के बच्चे यदि हैं तो उनकी जानकारी पर्यवेक्षक के माध्यम से सामाजिक न्याय विभाग अथवा महिला सशक्तिकरण कार्यालय में आवश्यक रूप से दें। जिससे परवरिस योजना अंतर्गत उक्त निराश्रित बालक एवं बालिका के संरक्षण हेतु सार्थक प्रयास हो सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बच्चों के हितों की रक्षा करने हेतु उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा शपथ लेकर किया गया। इस मौके पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।