
आज नगर पालिका, प्रशासन ओर पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने हिटैची की मदद से नवाब साहब रोड़ के मोड़ से चन्द्राकॉलोनी के नाले तक बने सभी मकानों के अतिक्रमण साफ कर दिए।
समाचार लिखे जाने तक लगभग एक दर्जन मकानों के अतिक्रमण हटाए गए और इस अभियान में मदाखलत दस्ते को लेस मात्र भी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दस्ते में प्रमुख रूप से एसडीएम रूपेश उपाध्याय, एसडीओपी जीडी शर्मा, तहसीलदार एलके मिश्रा, मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार, टीआई संजय मिश्रा सहित नगर पालिका प्रशासन और पुलिस विभाग के कर्मचारी बड़ी सं या में मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पहले नगर पालिका ने मुनादी कराई थी कि चन्द्राकॉलोनी के नाले किनारे बने मकानों से अतिक्रामक स्वयं अपने अतिक्रमण साफ कर लें। नगर पालिका ने अतिक्रामकों को नोटिस जारी कर उन्हें बताया था कि उनके मकान में कितने फुट का अतिक्रमण है।
जिसे लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों ने चिन्ह लगाकर अतिक्रमण को चिन्हित भी कर दिया था। अतिक्रमण 3 फुट से लेकर 7 फुट तक के बताए गए हैं। इस इलाके में जहां कुछ प्रभावशाली लोग रहते हैं वहीं गरीब तबके के लोग भी निवास करते हैं।
नगर पालिका के सहायक यंत्री सतीश निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में 40 अतिक्रामकों को नोटिस जारी किए गए थे। इस तारत य में बहुत से अतिक्रामक हथौड़ी छेनी लेकर अपने अतिक्रमण साफ करने में जुट गए वहीं बहुत से अतिक्रामकों ने मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था।
आज मदाखलत दस्ता सुबह 10 बजे इस इलाके में पहुंचा जहां सबसे पहले नाले किनारे बने सुरेश आहूजा के नवनिर्मित मकान के अतिक्रमण की हद में आए तीन फुट के निर्माण को हिटैची की मदद से हटाया गया। इसके बाद हिटैची ने खेमचंद राठौर, देवेन्द्र यादव, रमेश राठौर, करण सिंह धाकड़, बैजनाथ सिंह कुशवाह एडवोकेट के नाले किनारे बने तीन-तीन फुट के अतिक्रमण को ढहा दिया।