
ऐसा ही मामला आज कोलारस मैं सामने आया है यहाँ सोशल मिडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुई है जिसमे दिखाया जा रहा है किस तरह दिन दहाड़े राशन को ब्लैक में बेचा जा रहा है जिसमें साशन का गेहूं एक व्यापारी के यहाँ बेचते देखा जा रहा है।
दूसरी वीडियो मैं वार्ड नं. 5 का सेल्समैन कंट्रोल उचित मूल्य की दुकान के सामने बाइक सवारो को ब?ी कट्टी मैं तेल देते देखा जा रहा और तेल लेने के बाद दोनों बाइक सवार तुरन्त निकल गई उसी वीडियो मैं पीछे और भी कई खली टंकिया रखी दिख रही है।
एक और वीडियो मैं राशन की दुकान से राशन टै पू मैं डालकर पास ही एक व्यापारी की दुकान पर उतार दिया गया जो वीडियो मैं साफ दिखाई दे रहा है से आप देख सकते हैं किस तरह कोलारस सेल्समैनो द्वारा दिन दहाड़े जनता के हक को लूटकर सरकार को दिन दहाडे चुनोती दी जा रही है।
यह पहला मामला नहीं इसी कंट्रोल पर आये दिन राशन की कालाबाजारी के मामले सामने आते रहते है सूत्रो के मुताबिक देर रात मैं भी ये राशन की दुकान खुलती है जिसके बाद भडोता रोड मुक्ति धाम के सामने से माल परिवहनो द्वारा माल ले जाया जाता है।
गरीबो के हक का माल को बेचते हुए पहले भी पकडे जा चुके है कुछ साल पूर्व लुकवासा उचित मूल्य की दुकान का माल कोलारस मैं पकड़ा गया था जिसमे कार्यवाही के नाम खाना पूर्ति करके मामला सुलटा दिया गया।
इस मामले को भी नेतागीरी के चलते भुनाने की पूरी कोशिश की जा रही है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जि मेदार मामले की कार्यवाही की जाँच की वजह पर्देदारी करने मैं लगे है जिसमैं लंबी रकम का लेन देन हो सकता है
सेल्समैन किस तरह खुलेआम अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए अपनी जेबे गर्म करने मैं लगे है ये मामला नगर मैं चर्चा का विषय बना हुआ ।।
क्या कहते है जिम्मेदार...
आपके द्वारा मामला संज्ञान मैं लाया गया है मैंने वीडियो देखी है उसमे जो व्यक्ति दिख रहे है उनमें से कोई हमारा सेल्समैन नहीं है लेकिन फिर भी मामले की झाँच की जायेगी ।।
रूपेश प्रताप,फूड इंस्पेक्टर कोलारस