
विदित हो कि 6 बदमाशों ने ममता किन्नर के घर उस समय धावा बोल दिया था जब वह बद्रीनाथ यात्रा पर गई हुई थी और घर की रखवाली के लिए बुजुर्ग रामचरण और उसकी पत्नि भबूती को घर की देखभाल के लिए छोड़ गए थे।
बदमाशों ने डकैती की यह घटना रात्रि आठ बजे कारित की जहां बदमाशों ने दोनों पति पत्नि को बंधक बनाकर उनके मुंह पर टेप लगा दिया था और इसके बाद बदमाशों ने अलमारी में रखे 15 लाख रूपए नगदी और 60 लाख रूपए मूल्य के सोने चांदी के जेबरात अपने साथ ले गए थे।
इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है और बदमाशों के पकडऩे हर संभव प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। इसी तारत य में पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी ने विगत दिवस डकैैती की योजना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है।
शीघ्र हो सकता है खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार ममता किन्नर डकैैती काण्ड में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और पुलिस बहुत जल्द ही इस मामले में खुलासा कर आरोपियों की गिर तारी कर सकती है।