सतेन्द्र उपाध्याय/शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनो केले वाले हनुमानजी और लक्ष्मण रावत की चर्चा जोरो पर है। बैराड़ गांव निवासी लक्ष्मण रावत कैंसर से लेकर बुखार, सिर दर्द तक की सभी छोटी एवं असाध्य बीमारियों का उपचार नि:शुल्क कर रहे हैं।
हनुमानजी के नाम पर पानी में घोलकर दी जाने वाली दुर्लभ जड़ी बूटियों वाली इस दवा को आप आस्था या दुआ कुछ भी समझें, परंतु इस दवा के उपयोग से एक दो नहीं सैकड़ों मरीज अपने आप को स्वास्थ्य लाभ मिलना बता रहे है।
जब इसकी सूचना शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को लगी तो अपनी टीम के साथ बैराड़ गॉव में पहुॅचे। जहॉ बैराड़ के कालामढ गांव की सीमा पर तालाब किनारे पर बना केले वाले हनुमानजी का प्राचीन मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है जहां हनुमानजी का एक भक्त लक्ष्मण रावत शनिवार, मंगलवार को यहां आने वाले असाध्य रोगों के मरीजों को दवा देकर लोगों का उपचार कर रहा है।
लक्ष्मण सभी मरीजों को दवा देता है परंतु कोई फीस या भेंट नहीं लेता। इलाज के लिए शनिवार एवं मंगलवार को यहां इलाज कराने आने वालों का मेला सा लगता है। उपचार के लिए यहां हड्डी रोगी से लेकर हर तरह की जटिल बीमारियों के भी मरीज भी आते हैं।
जब इस संवंध में शिवपुरी समाचार की टीम ने पूछताछ की तो बताया गया कि आज से चार माह पहले बैराड़ गॉव निवासी लक्ष्मण रावत को भगवान शंकर ने सपना दिया जिसमें बताया कि रात में ही जंगल में जा और जड़ी लेकर आ जिसे पानी में गर्म कर लोगो को दे जिससे लोगो को असाध्य बीमारीयों से निजात मिलेगी। लक्ष्मण ने जब पानी गर्म कर लोगो को देना प्रारंभ किया तो लोगो को असाध्य बीमारीयों से निजात मिलने लगी। ग्रामीणों का दावा है कि यहॉ केंसर जैसी असाध्य बीमारी के मरीजों को भी लाभ मिल रहा है।