
पुलिस का कहना है कि लडक़ी कि माँ प्रेमा बाई धाकड़ ने शिकायत की है कि उसकी नाबालिग पुत्री की शादी उसके पति द्वारा कराई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने मेडीकल टेस्ट के लिए वधु को भेज दिया है। वहीं वर महोदय गायत्री मंदिर में बैठकर अपनी होने वाली वधू का इंतजार कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि लडक़ी बालिग है अथवा नाबालिग।
जानकारी के अनुसार आज गायत्री मंदिर में बैराड़ के डोंगर निवासी मनीराम अपने पुत्र वीरेन्द्र धाकड़ और द्वारिका धाकड़ अपनी पुत्री गिरिजा को लेकर शादी कराने पहुंचे।
गायत्री मंदिर में शादी की रस्म शुरू हो चुकी थी और वर और वधु पक्ष के लोग गायत्री मंदिर में जमे हुए थे। उसी दौरान वधु की माँ प्रेमा बाई पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई और उसने आरोप लगाया कि उसका पति मनीराम उनकी नाबालिग पुत्री का विवाह कर रहा है। इस कारण शादी रूकबाई जाए वहीं उसके पति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।
पति-पत्नि के बीच हो चुका है तलाक
इस मामले में मनीराम और प्रेमा बाई की संतान है गिरिजा। बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नि के बीच पांच साल पहले तलाक हो चुका है और गिरिजा किसके पास रहती है यह स्पष्ट नहीं है। मनीराम और प्रेमा बाई दोनों दावा कर रहे हैं कि गिरिजा उनके साथ रहती है।