शिवपुरी। जिले के भौती थाना क्षैत्र के ढला के जंगल में पहाड़ के पीछे एक 65 वर्षीय बृद्व ने अपनी ही तौलिया से फॉसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के भौती थाना क्षैत्र के ढला के जंगल में सर्चिग के दौरान फॉरेस्ट गार्ड बीरेन्द्र पुत्र छोटेलाल को पेड़ से लाश लटकी हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना फॉरेस्ट गार्ड ने भौती थाने को दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची और लाश को नीचे उतारा। यह लाश लगभग 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने लाश की शिनाक्त के प्रयास किया किया तो मृतक की पहिचान मोती लाल पुत्र सुमेरा उम्र 65 वर्ष निवासी सुमेरा के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि मृतक पिछले 6 दिन से गायव था और कुछ समय पहले एक जवान लडका और पोते की मौत को लेकर सदमें में रहता था। पिछले कुछ दिनों से मृतक काफी परेशान रहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin