
समिति के अध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि इस पैदल मशाल यात्रा को कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे व पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कुर्रेशी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। इस मशाल यात्रा में एक सैकड़ा युवक-युवती भाग लेंगें जो शिवपुरी से यात्रा में शामिल होकर झांसी तक पहुंचेगें।
पैदल मशाल यात्रा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संजय अग्रवाल मुरैना की ओर से एक सैकड़ा टी-शर्ट, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की ओर से 60 जोड़ी जूते, पैदल प्रतिभागियों को पानी पाउच की व्यवस्था विनय धाकड़ दिव्या वाटर सप्लायर की ओर से की गई है। पैदल मशाल यात्रा में जयहिंद मिशन के सचिव आदित्य शिवपुरी, डॉ.कपिल मौर्य, दुर्गेश गुप्ता, लल्ला कुशवाह, विजय परिहार, रशीद खान, मणिकांत शर्मा, राजू ग्वाल यादव आदि सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहेंगें।