शिवपुरी। जिले के अमोल थाना अंतर्गत मामोनी कलाँ में अपने घर के सामने लगे नीम के पेड़ के पास खेल रही एक 8 बर्षीय बालिका को जहरीले सर्फ़ से काट लिया। जिससे बालिका की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमोला थाना के मामोनी कला की कामनी उर्फ़ रिकी राजा पुत्री जायेद सिंह चौहान उम्र 8 साल को एक जहरीले सांप ने काट लिया। काटने के बाद सांप बालिका के हाथ से लटका रहा। और लड़की ने सांप को हटा कर फेक दिया ।
उक्त घटनाक्रम बालिका ने अपने परिजनों को बताया तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुँचे जहाँ उपचार के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर बिबेचना में ले लिया है।
Social Plugin