शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षैत्र के ग्राम ऐचंवाडा निवासी प्रिंयका और बैराड़ निवासी गौरव की शादी आज न्यायलय में शाति पूर्ण रूप से स पन्न हुई। जिससे खलनायक बनी पुलिस भी इस मामले की साक्षी बनी।
विदित हो कि कल से बैराड़ नगर में भदेरा बाली माता मंदिर पर प्रेमी युगल प्रियका पुत्री हरकिशोर शर्मा और गौरब पुत्र रामकुमार सोनी घर से बिना बताये लापता हो गये थे। जिस पर युवती के परिजनों ने बैराड़ थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई थी।
कुछ समय बाद पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जौडा भदेरा मंदिर पर शादी कर रहा है तो पुलिस मौके पर पहुॅची जहॉ शादी कर रहे प्रेमी जोड़े को थाने में ले आई। मामला अन्य जाति का होने से युवती के परिजन थाने पहॅुचे और प्रियंका को समझाने का प्रयास किया। पर प्यार के आगे मॉ-बाप का स्नेह धरा रह गया जब युवती ने मॉ के साथ जाने से इंकार कर दिया। बहुत समझाने के बाद भी जब युवती नही मानी तो बैराड़ पुलिस ने युवती को कोर्ट में पैस कर दिया। जहॉ दौनो के बालिग होने पर कोर्ट ने उन्हे शादी करने की अनुमति दे दी।
Social Plugin