शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में चूना खो के जंगल में श्योपुर से ग्वालियर जा रही बालाजी ट्रेवल्स की बस तेज गति के कारण चूनाखो घाटी पर पलट गई। जिससे बस में सवार एक युवक हरिचरण पुत्र जोशी गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी महाराजपुरा की बस के नीचे दब जाने से मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में 25 यात्री घायल हो गए। जिनमें से 3 बस यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शेष घायलों को उपचार हेतु ग्वालियर, श्योपुर और बैराड़ में रवाना किया गया है।
जानकारी के अनुसार बालाजी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 07 2082 श्योपुर से ग्वालियर जा रही थी। सुबह 9:30 बजे उक्त बस तेज गति के कारण संतुलन खो बैठी जिससे चूनाखो घाटी पर बस पलट गई। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि एक यात्री की घटना स्थल पर ही बस के नीचे दव जाने से मौत हो गई तथा कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
समाचार लिखे जाने तक शिवपुरी अस्पताल में तीन घायल पहुंचे जिसमें सरवती पत्नि आशाराम धाकड़ उम्र 45 वर्ष निवासी भानगढ़, किरण पत्नि सोनू राजपूत निवासी चक्क भड़ौता गसमानी और उनका भाई जितेन्द्र धाकड़ पुत्र स्व. मिश्रीलाल धाकड़ शामिल हैं। शेष घायलों के नाम स्पष्ट
नहीं हो पाए हैं।
वही सूचना मिल रही है कि इस घटना में 2 अन्य लोगों की मौत उपचार के दौरान ग्वालियर में हो गई है पर खबर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है।