डी कंपनी का फतवा: विरोधी शिक्षक देश के गद्दार और सिमी कार्यकर्ता जैसे

शिवपुरी। शिवपुरी की कथित डी कंपनी के डारेक्टर डीपीसी शिरोमणि दुबे ने फतवा जारी किया है कि शिवपुरी के कुछ शिक्षक देश के गद्दार और सिमी कार्यकर्ता जैसे हैं। यह फतवा डीपीसी ने शिवपुरी की प्रभारी मंत्री कुसुम महदले के सामने जारी किया है।  

डीपीसी शिरोमणि दुबे और शिक्षक अफाक अहमद खान का विवाद गहराता जा रहा है। अभी संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने कलेक्टर शिवुपरी को डीपीसी और उनके कृपा पात्र कर्मचारियों के खिलाफ ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की। मांग पूरी ने होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

कल शिवपुरी की प्रभारी मंत्री कुसुम महदले सर्किट हाऊस पर जनसुनवाई कार्यक्रम चल रहा था। इसी कार्यक्रम मे कर्मचारी नेता और शिक्षक डीपीसी की शिकायत करने प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे। 

प्रभारीमंत्री एवं कर्मचारी नेताओं की बातचीत चल ही रही थी कि वहां डीपीसी प्रकट हो गए। डीपीसी ने चर्चा में दखल देते हुए प्रभारी मंत्री को बताया कि 'ये वो शिक्षक हैं जो स्कूल चलो अभियान के सर्वे से नदारद रहे है। इनमे से कुछ तो ऐसे है, जो देश के गद्दारों व सिमी के लोगो की तरह है। 

कुल मिलाकर डीपीसी ने मामले को साम्प्रदायिक से ज्यादा बड़ा मोड़ दे दिया। अपने विरोधी शिक्षकों को 'आतंकवादियों के जैसा' करार दे दिया। यह सारा घटनाक्रम हुआ प्रभारी मंत्री के सामने और प्रभारी मंत्री चुपचाप सबकुछ सुनतीं भी रहीं। सवाल यह है कि यदि शिवपुरी में कुछ शिक्षक सिमी के कार्यकर्ताओं जैसे हैं तो उनके खिलाफ अब तक पुलिस कार्रवाई नहीं की गई। 

  • कुल सवाल जिनके जवाब डीपीसी ने अब तक नहीं दिए
  • डीपीसी संबंधित शिक्षक के घर छापामारी करने क्यों पहुंचे। 
  • शिक्षक को उसके परिवार व पड़ौसियों के बीच अपमानित क्यों किया गया। 
  • पिछले 5 साल से प्रतिनियुक्ति पर क्यों डटे हुए हैं। 
  • अपनी प्राइवेट कार को विभाग में अनुबंधित कर व्यापार क्यों कर रहे हैं। 
  • अपने प्रिय कर्मचारियों को नियम विरुद्ध लाभ क्यों दे रहे हैं। 
  • निलंबन के समय वो नियमित रूप से आफिस क्यों आते रहे। 
  • यदि उनके विभाग में शिक्षक देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं तो पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। 


  • कुछ सवाल शिवपुरी पुलिस से भी
  • क्या शिवपुरी में प्रतिबंधित संगठन सिमी का वजूद है। 
  • क्या शिवपुरी देशविरोधी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। 
  • क्या शिवपुरी के सरकारी कर्मचारी गद्दार हो रहे हैं। 
  • क्या शिवपुरी पुलिस के पास ऐसी कोई सीआईडी रिपोर्ट है। 
  • अब जबकि खुलासा हो गया है, क्या शिवपुरी पुलिस सिमी जैसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करेगी?
  • यदि नहीं तो क्या शिवपुरी पुलिस साम्प्रदायिकता भड़काने का प्रयास करने वाले डीपीसी के खिलाफ कार्रवाई करेगी?