
श्री तोमर वर्तमान में मुरैना में पदस्थ हैं और वह 1 जून से 15 जुलाई तक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में भर्ती आवेदकों को नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण स्थानीय पोलो ग्राउण्ड में देंगे।
सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि जिन छात्र एवं छात्राओं ने पुलिस में भर्ती हेतु आवेदन किए हैं। उन परीक्षार्थियों को शारीरिक की तैयारी करवाने हेतु श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने एथलेटिक्स कोच नरेन्द्र सिंह तोमर को बुलाया है।
जो डेढ माह तक भर्ती आवेदकों को प्रशिक्षण देंगे। जिन छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षण लेना हो वे अपना पंजीयन जिला खेल अधिकारी कार्यालय में करा सकते हैं। पंजीयन हेतु आवेदन की रसीद एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आएं।