धूमधाम से मनाई आदिनाथ भगवान की जयंती

शिवपुरी। शहर के प्रायवेट बस स्टेण्ड स्थित आदिनाथ जिनालय में श्री 1008 आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याण महोत्सव जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। 

प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम एवं भक्तिभाव से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। जिसमें प्रात: 7 बजे से श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं भगवान के जन्मकल्याणक की महापूजा व्र. भैया जिनेश मलैया के मंगल सानिध्य में आयोजित किये गए। 

दोपहर 3 बजे से भगवान आदिनाथ के जन्मोत्सव पर मरूदेवी महिला मंडल द्वारा नाटिका की प्रस्तुति दी गर्ई। 

नाटक की प्रस्तुति में श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती विद्या जैन, इन्द्राणी रूचि, नुपुर, निधि, भारती, पूनम, एवं शान देवांश, मार्दव, रोहताश एवं श्रेय ने दी। सायंकाल 7 बजे से भगवान की सामूहिक आरती एवं रात्रि 8 बजे से शास्त्रीय प्रवचन व्र.भैया जिनेश मलैया द्वारा दिये गए। 

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरूस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण पल्लवी जैन, विधि जैन, सेवया जैन ने किया। 


व भजन की प्रस्तुति शिवानी जैन ने दी। इस मौके पर सूरज जैन, वीरेन्द्र जैन, रामदयाल जैन मावा वाले सहित काफी सं या में जैन समाज की महिलायें मौजूद थी।