
थाना करैरा में फरियादी निकिता पत्नि राजेन्द्र रावत उम्र 30 वर्ष निवासी टोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बीती शाम 6 बजे अपने ग्राम की ओर जा रही थी तभी उसे दो आरोपीगण मेघसिंह व यजमान रावत निवासी ग्राम अमोला मिले और आरोपियों ने महिला निकिता का रास्ता रोक लिया और विवाद करने लगे।
इसी बीच विवाद के बाद आरोपियों ने महिला से गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। अपने साथ हुई घटना को लेकर निकिता ने पुलिस थाना करैरा पहुंचकर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रं.199/16 पर धारा 341,294,323,506,34ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
वहीं इस मामले में क्रास कायमी दर्ज कराते हुए महिला उर्मिला पत्नि मेघ सिंह निवासी ग्राम टोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ राजेन्द्र व विजय रावत निवासी टोड़ा ने बीच रास्ते में विवाद किया और विवाद कर गाली-गलौज के साथ मारपीट की।
पुलिस ने यहां उर्मिला की रिपोर्ट पर क्रास मामला दर्ज करते हुए राजेन्द्र व विजय के विरूद्ध अप.क्रं.200/16 पर धारा 341,294,323,506,34ताहि के तहत मामला विवेचना में ले लिया है।