
कोलारस के मानीपुरा में इस्थित कृषि उपज मंडी से रात 12 बजे हम्माली करके लौट रहे थे । तभी मोटर साईकिल से अपने घर जा रहे दोनों हम्माल शिवपुरी तरफ से आ रहे आज्ञत ट्रक ने कृषि उपज मंडी गेट के सामने टक्कर मार दी । जिससे मृतक पंचू पुत्र तेजा जाटव निवासी मानीपुरा उम्र 28 वर्ष की मौके पर मौत होगई मोटर साईकिल चालक अखे सिंह लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी मानीपुरा गभीर रूप से घायल होगया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आज्ञत वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।