
जानकारी के अनुसार छर्च थाना क्षेत्र के जंगलो में बंजारे गायो को लेकर चराते हुए निकल रहे थे। लेकिन किसी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को सूचना दे दी की जंगल से होते हुए गाय कटने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह बजांरे पहले तो गायो को टीकमगढ के मेले में बेचते थे और फिर जो गाय बच जाती है उन्है श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के मेले में बचते है और जो बच जाती है उन्है काटने को गाडिय़ो में भर कर बेच देते है।
जानकारी मिल रही है कि सूचना पर छर्च थाना क्षेत्र के जंगलो में बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर संयोजक के शंशाक चौहान के साथ पहुंच गए और गायो को हांक रहे शंकर बंजारा के विवाद हो गया। और विवाद इतना बढ गया कि शंकर बंजारे ने अपने साथियो के साथ शंशाक चौहान के साथ मारपीट कर दी। समाचार लिखे जाने तक थाने छर्च में रिर्पोट दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही थी।