शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम आकुर्सी में रहने वाली एक महिला से उसके ससुरालीजनों द्वारा दहेज में कार और एक लाख रूपए मांगने वालों पर पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ 498 ए 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनी धाकड़ का विवाह चार मई 2014 को बड़ी धूमधाम के साथ हुआ था, विवाह के पश्चात ही आरोपी पति केशव धाकड़, ससुर परमाल, जेठ अजय और सास सुशीला ने दहेज में एक सि ट कार और एक लाख रूपए की मांग करनी शुरू कर दी।
जब पीडि़ता ने आरोपियों की मांग पूरी नहीं की तो आरोपियों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। यह सिलसिला पिछले दो वर्षो से लगातार चल रहा था और जब पीडि़ता आरोपियों की प्रताडऩा नहीं झेल सकी तो उसने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया।