
जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह को मुखबिर से सूचना मिली की धौलागढ तालाव के पास टपरिया में अबैध शराब विकती है। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने टपरिया में दबिश दी तो आरोपी सुल्तान मौगिया पुत्र राधेलाल मोगिया निवासी धौलागढ को अवैध देशी शराब की 6 पेटीयो के साथ गिर तार कर लिया।