निजी प्रकाशको की पुस्तको का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, प्रेस वार्ता कल

शिवपुरी। आम आदमी पार्टी शिवपुरी के जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा द्वारा एक जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर में दाखिल की गई है। यह याचिका पालक संघ द्वारा शुरू किए गए अभियान निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक और एनसीईआरटी पुस्तकों की अनिवार्यता सभी विद्यालयों में किए जाने को लेकर की गई है। 

एड.पीयूष शर्मा ने बताया कि जनहित के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है और करेगी भी, इन दिनों निजी विद्यालयों के खिलाफ जिस प्रकार से पालक संघ ने इनकी मनमर्जी के विरूद्ध अभियान शुरू किया है वह नि:संदेह प्रशंसनीय है और आप पार्टी इसका समर्थन करती है। 

इसी संदर्भ में एक जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष दाखिल की गई। इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा द्वारा शुक्रवार  29 अप्रैल को दोप.01 बजे स्थानीय होटल हैप्पीनैस कोतवाली रोड़ पर एक प्रेसवार्ता ाी रखी गई है।