
इस हमले में वनरक्षक शिखरचंद की हालत गंभीर है इस तरह वन कर्मियों पर होने वाले हमलों पर रोक लगे और शिखरचंद के जानलेवा हमले के सभी आरोपियों को तत्काल गिर तार किया जाए।
इसके अलावा वनकर्मियों पर हुए हमलों के विरोध में आज 4 अप्रैल को मप्र वन कर्मचारी संघ के बैनर तले वनकर्मी विशाल पैदल मार्च निकालेंगें। जो कि ग्वालियर वायपास पर स्थित वन मण्डल कार्यालय से प्रारंभ होगा और माधवचौक, कोर्ट रोड से होते हुए शांतिपूर्ण पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेेंगे।
यहां घायल शिखरचंद जैन पर हमला करने वाले एवं अन्य परिक्षेत्रों में भी हुए हमलों के अपराधियों को तत्काल गिर तार करने की की एक सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी वनकर्मियों से इस पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की गई है।
वन रक्षक से लेकर रेंजर तक होंगें पैदल मार्च में शामिल
वन रक्षक शिखरचंद पर हुए हमले के विरोध में ना केवल वन रक्षक व वनकर्मी विरोध स्वरूप निकाले जाने वाले पैदल मार्च में शामिल होंगें बल्कि इस विरोध प्रदर्शन में समस्त जिले भर के रेंजर अधिकारी भी शामिल होकर वनकर्मियों की सुरक्षा के प्रति जि मेदारी मांगने का अधिकार मांगेंगें और इस पैदल मार्च में शामिल होकर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिर तारी की मांग की जाएगी।