एनसीसी केडेट ले रहे शिविर में योगा प्रशिक्षण

शिवपुरी। 21 जून को विश्व योगा दिवस संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाएगा इसीक्रम में 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी ले. कर्नल उदयवीर सिंह के नेतृत्व में राघवेन्द्र नगर स्थित बटालियन मु यालय पर 15 दिवसीय योगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

शिविर में बटालियन के सूबेदार मेजर उदय प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा एनसीसी केडेटों को योग तथा उससे होने वाले लाभों के बारे में लगातार जानकारी प्रदान की जा रही है। 

महाविद्यालय के एनसीसी केडेट राजा दीक्षित तथा आरजू बानो योग प्रशिक्षक के रूप में केडेटों को योगा करवा रहे है। शिविर का आयोजन प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक हो रहा है। 

प्रशिक्षण प्रभारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सेना के अनुसार उक्त शिविर में केडेटों को योगा दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

उक्त शिविर में बटालियन के हवलदार संजीव व अन्य पीआई स्टाफ के साथ-साथ शिवपुरी की विभिन्न एनसीसी ईकाईयों के लगभग एक सैकड़ा एनसीसी केडेट भाग ले रहे हैं। शिविर का समापन 4 मई को होगा।