बैराड मे भाजपा ने व्यास कोठी पर मनाया होली मिलन समारोह

0
शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा के बैराड मे आज भाजपा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  बैराड नगर में लक्ष्मण व्यास की कोठी पर क्षेत्रीय सांसद और भारत सरकार के इस्पात एवं खनिज मंत्री नरेन्द्र सिंह  तोमर के सुपुत्र देवेन्द्र उर्फ रामू तोमर मध्यभारत हॉकी संघ के अध्यक्ष के मु य अतिथ्यि में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी द्वारा की गई और विशिष्ट अतिथि  रणवीर रावत भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू विरथरे , लक्ष्मण व्यास , मीसाबंधी ब्रजेन्द्र सिंह तोमर , देवेन्द्र श्रीवास्तव , डॉं. तुलाराम यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा बैराड़ , डॉं. जनवेद वर्मा , राजेश गर्ग , महामंत्री , देवेन्द्र गुप्ता , प्रदीप गुप्ता भैया जी , रघुवीर शर्मा , प्रदीप त्रिवेदी , हर्षवर्धन उर्फ  सोनू व्यास नगर उपाध्यक्ष उपस्थित थे । 

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शर्मा प्रवक्ता भाजपा मण्डल बैराड द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात् धीरज व्यास मण्डल उपाध्यक्ष बैराड़ के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों द्वारा मु य अतिथि व अन्य अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। तत्पाश्चात् धीरज व्यास द्वारा होली मिलन समारोह में कार्यक्रम की रूपरेखा व उदेश्यों पर प्रकश डालते हुए जलावर्धन योजना और बैराड़ को विकास खण्ड का दर्जा की मांग माननीय मंत्री महोदय तक मु य अतिथियों के द्वारा भिजवाने का अनुरोध किया । 

 मु य अतिथि द्वारा अपने होली मिलन समारोह के सारगामित उद्वोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय सांस्कृति की पंरपराओं को दूसरे देश भी अनुशरण उनका लाभ ले रहे है। होली सभी वर्गो का त्यौहार है इस त्यौहार में सभी वर्ग और लोग अपनी बैभवनस्ताओं को दूर कर मिलते जुलते हैं। इस मिलन समारोह में आपसी विचारों का आदान प्रदान होता है। सभी लोगों से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही आपकी मांगों को मैं उपर तक भिजवाउगा और समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करता रहूगां , जिससे आप लोगों से मेरा सतत् सर्पक बना रहेगा साथ ही क्षेत्र की आवश्यकताओं को महसूस कर मेरे पूज्य पिताजी क्षेत्रीय सांसद व भारत सरकार के मंत्री से आपकी बातों को अवगत कराता रहूंगा । 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!